एग्जाम अलर्ट / जेईई मेन अप्रैल की परीक्षा में स्कोर सुधार सकते हैं स्टूडेंट्स, जानें पूरा शेड्यूल

एजुकेशन डेस्क. जेईई मेन के नतीजे शुक्रवार रात एनटीए ने घोषित कर दिए। जिसके बाद अब स्टूडेंट्स अप्रैल में होने वाली इसकी दूसरी परीक्षा की तैयारियों में जुट गए हैं। साल में दो बार होने वाली इस परीक्षा के जरिए स्टूडेंट्स अब अपना स्कोर सुधार सकते हैं। जेईई मेन अप्रैल के लिए 7 फरवरी से 7 मार्च तक आवेदन कर सकते है। वहीं फीस जमा करने और इमेज अपलोडिंग की लास्ट डेट 8 मार्च तय की गई है।


जेईई मेन अप्रैल की ऑनलाइन परीक्षा 5,7,8, 9 और 11 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इसके जरिए 12वीं पास स्टूडेंट्स देश के प्रतिष्ठित कॉलेजों में एडमिशन पा सकते है। परीक्षा में शानदार प्रर्दशन करने वाले छात्रों को बी.ई, बी.टेक, बी.आर्किटेक्चर और बी. प्लान प्रोग्राम में प्रवेश मिलता है।


अप्रैल में होने वाले इस एग्जाम के बाद दोनों एनटीए स्कोर के आधार पर रैंक तय की जाएगी। इसके बाद जेईई एडवांस्ड का आयोजन 17 मई को होगा। इसमें दो पेपर होंगे। पहला पेपर सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरा दोपहर ढाई से साढ़े पांच बजे तक होगा। यह परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के जरिए होगी।